देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.96 अरब डॉलर बढ़कर 421.72 अरब डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.96 अरब डॉलर बढ़कर 421.72 अरब डॉलर हो गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में पर्याप्त तेजी आना है। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.15 अरब डॉलर घटकर 419.76 अरब डॉलर रह गया था।

इससे पूर्व नौ फरवरी 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 421.91 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया था। इससे पूर्व पहली बार आठ सितंबर, 2017 को विदेशी मुद्रा भंडार ने 400 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था लेकिन उसके बाद से उसमें घट बढ़ होती रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.92 अरब डॉलर बढ़कर 396.57 अरब डॉलर हो गईं। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.51 अरब डॉलर पर अपरिर्वितत बना रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.54 अरब डॉलर हो गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News