विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 417.89 अरब डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में तीन अरब डॉलर और बढ़कर 417.789 अरब डॉलर हो गया जो कि इसका अब तक का उच्च्तम स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढोतरी दर्ज की गई।

इससे पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 95.91 करोड़ डॉलर बढ़कर 414.784 अरब डॉलर रहा था। भंडार आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघा था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 393.743 अरब डॉलर हो गईं। वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.421 अरब डॉलर पर अपरिर्वितत रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News