क्रूड और सोने में सपाट कारोबार

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 08:39 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और सोने में सपाट कारोबार हो रहा है। जानकारों का कहना है कि यू.एस. से जुडी़ चिंताओं की वजह से डॉलर में आज थोड़ी कमजोरी देखने को मिल सकती है जिसके चलते रुपए में मजबूती दिख सकती है। वहीं बेस मेटल्स में भी मजबूती बनी रहेगी।

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (अगस्त वायदा)
खरीदें- 130.8 रुपए
स्टॉपलॉस- 129  रुपए
लक्ष्य- 133 रुपए

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा)
बेचें- 39200 रुपए
स्टॉपलॉस- 39580 रुपए
लक्ष्य- 38800 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News