सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स 24 अंक घटा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा थी। सैंसेक्स 21 अंक बढ़कर 32654 अंक पर और निफ्टी 3 अंक की गिरावट के साथ 10228 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स  24.48 अंक यानि 0.08  फीसदी घटकर 32,609.16 पर और निफ्टी 3.60  अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 10,234.45 पर बंद हुआ है। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। आज बैंकिंग, आईटी, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,646 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 1.75 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर 
VAKRANGEE    
IDEA    
BBTC    
DBL    
SREINFRA

आज के टॉप लुसर
RELIGARE    
WELSPUNIND    
ZEEL    
DCBBANK    
TRENT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News