काजू पर GST दर घटाए जाने का स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 04:35 PM (IST)

कोच्चीः काजू उद्योग के संगठन फेडरेशन आफ इंडियन कैश्यू इंडस्टी ने काजू की गीरी और उससे सम्बद्ध उत्पादों पर माल एवं सेवा कर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत के स्तर पर रखने के निर्णय का स्वागत किया है संगठन का कहना है कि भारतीय काजू उद्योग को इस समय देश विदेश के बाजारों में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जी.एस.टी. परिषद के इस कदम से उद्योग को मदद मिलेगी। परिषद ने पहले काजू को जी.एस.टी. की 12 प्रतिशत वाली श्रेणी में रखा था।
PunjabKesari
फेडरेशन के अध्यक्ष पी सोमराजन ने कहा कि उनके संगठन और अन्य संघों ने काजू निर्यात संवर्धन परिषद के साथ मिल कर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को इस विषंगति पर ध्यान देने और काजू उत्पादों को 5 प्रतिशत कर वाले उत्पादों की श्रेणी में रखने का अनुरोध किया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News