फरवरी में थोक महंगाई दर घटी, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्‍ती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में दर थोक महंगाई दर लगातार तीसरे महीने की गिरावट के साथ 2.48 प्रतिशत पर आ गई। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 5.51 प्रतिशत रहा था। इससे पहले जनवरी 2018 में थोक महंगाई दर 2.84 प्रतिशत और दिसंबर 2017 में 3.58 प्रतिशत पर रही थी।

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गि‍रावट 
आंकड़ों के मुताबि‍क, खाद्य पर्दाथों की थोक कीमतों में बड़ी गि‍रावट दर्ज की गई है। फरवरी में खाद्य पर्दाथों की थोक महंगाई दर 0.88 फीसदी रही जो जनवरी 2018 में 3 फीसदी पर थी। इसके अलावा, मोटे अनाज के थोक भाव भी कम हुए हैं। फरवरी में मोटे अनाज की थोकमहंगाई दर -2.45 फीसदी रही जो कि‍ जनवरी में -1.98 फीसदी पर थे। 

सब्‍जि‍यां हुईं सस्‍ती
फरवरी 2018 में सब्‍जि‍यों की थोक महंगाई दर 15.26 फीसदी पर पहुंच रह गई,  जबकि‍ जनवरी 2018 में यह आंकड़ा 40.77 फीसदी था। इतना ही नहीं, प्‍याज की महंगाई दर 118.95 फीसदी रही जो एक माह पहले 193.89 फीसदी पर थी। 

दाल और आलू की थोक महंगाई बढ़ी  
फरवरी 2018 में दालों और आलू की थोक महंगाई दर में इजाफा दर्ज कि‍या गया है। जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, फरवरी में दालों की थोक महंगाई दर -24.51 फीसदी पर रही जो एक माह पहले -30.43 फीसदी पर थी। इसके अलावा, आलू की थोक महंगाई दर 11.67 फीसदी पर पहुंच गई जो जनवरी में 8.68 फीसदी पर थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News