महंगाई बढ़ने का डर: MPC ले सकती है ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 05:18 AM (IST)

नई दिल्ली: सैंट्रल बैंक आर.बी.आई. की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एम.पी.सी.) आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकती है। हालांकि इकोनॉमी में अभी रिकवरी शुरू हुई है, इस वजह से यह फैसला तुरंत लिए जाने की उम्मीद कम है। ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज प्रमुख मॉर्गन स्टैनले ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये बातें कही हैं।

मॉर्गन स्टैनले की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि आर.बी.आई. फाइनैंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकती है। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में देश में महंगाई बढऩे का डर है। एम.पी.सी. मीटिंग के मिनट्स में भी इस बात को लेकर चिंता जताई गई थी। ऐसा लग रहा है कि अनुमानित समय से पहले ही आर.बी.आई. ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है। 

किन कारणों से महंगाई बढऩे का डर
एम.पी.सी. मिनट्स के अनुसार कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो इनफ्लेशन आऊटलुक पर दबाव बढ़ा रहे हैं, मसलन एच.आर.ए. में बढ़ौतरी, बजट में एम.एस.पी. बढ़ाए जाने का ऐलान, कस्टम ड्यूटी में बढ़ौतरी, क्रूड की कीमतों में बनी हुई तेजी और इनपुट कास्ट का बढऩा। इन वजहों से आगे महंगाई बढ़ाने का डर बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News