आलू के कम भाव मिलने से किसान परेशान

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 11:12 AM (IST)

संगरूरः जिले के आलू उत्पादक किसान मार्कीट में मिल रहे आलू के कम भाव से परेशान हैं। जिला संगरूर में आलू का निचला क्षेत्र 2460 है। खेतीबाड़ी विभाग के अनुसार इस साल जिले में आलू की बढ़िया पैदावार के कारण आलू का उत्पादन 2.50 लाख क्विंटल से पार हो गया है। खेती विभिन्न द्वारा खेती कर रहे किसान धान गेहूं के फसली चक्कर से निकलकर सब्जी की काश्त कर रहे हैं।

सुनाम में जवंधा रोड पर खेती कर रहे किसान जसवंत सिंह दरबारा सिंह ने बताया कि आलू के भाव में आई मंदी के कारण उन्होंने अपनी चार एकड़ आलू की फसल खेत में दफना दी। बीकेयू उगराहां के सीनियर नेता दिलबाग सिंह का कहना है कि लगातार 5 सालों से रही कुदरती आफतें, नरमे के घटिया बीज, नकली कीड़ेमार दवा, सब्जी के रेट में मंदी किसानों को कर्ज के तले दबा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि फसल का कम से कम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमिशन की रिपोर्ट मुताबिक तय करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News