ऊष्मीय कोयले की वैश्विक मांग बढऩे का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत और चीन की मांग में बढोतरी के मद्देनजर इस साल ऊष्मीय कोयले की मांग 5 प्रतिशत यानी 4.8 करोड़ टन बढ़कर करीब 97.40 करोड़ टन हो सकती है। गोवा में आयोजित कोलट्रान्स इंडिया कांफ्रेंस में नोबल रिर्सोसेज के मुख्य कोयला विशेषज्ञ रोड्रिगो इशेवेरी ने कहा कि वैश्विक मांग में इस साल तेजी आएगी लेकिन आपूर्ति में अपेक्षाकृत बढोतरी नहीं हो पाएगी।

कोयले की आपूर्ति करीब 3.8 करोड़ टन ही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि चीन के बाद कोयले के सबसे बड़े आयातक देश भारत में लगातार दो साल की गिरावट झेलने वाले कोयला आयात में वृद्धि होगी। अगले तीन वर्षों के दौरान इंडोनेशिया के कोयले पर भारत की निर्भरता बढ़ेगी।

भारत के कुल कोयला आयात का 68 प्रतिशत हिस्सा इंडोनेशिया के कोयले का है और 2020 तक इसके 78 प्रतिशत होने का अनुमान है।  उल्लेखनीय है कि कोयले की मांग में गत वर्ष करीब आधे दशक के बाद सुधार आया है, लेकिन मांग में आयी गिरावट के कारण कई छोटे ऊष्मीय कोयला उत्पादकों का कारोबार ठप हो गया। मुख्य कोयला उपभोक्ता देशों में इसकी मांग पिछले साल बढ़ी और इसके साथ कीमतें भी बढ़ीं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News