एस्सार ऑयल के अल्पसंख्यक शेयर धारकों को मिलेंगे 880 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 06:11 PM (IST)

मारीशस: एस्सार ऑयल लिमिटेड के प्रवर्तकों एस्सार एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड (ई.ई.एच.एल.) और ऑयल बिडको (मारीशस) लिमिटेड ने वर्ष 2015 में असूचीबद्धता के दौरान पुनर्खरीद की पेशकश में भाग लेने वाले पूर्व अल्पसंख्यक शेयर धारकों को प्रति शेयर 75.48 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करने की घोषणा की है। अतिरिक्त भुगतान का यह फैसला एस्सार ऑयल को रूस की तेल कंपनी रोजनेफ्ट की अगुवाई वाले कंसॢटयम को बेचे जाने के बाद किया गया है। 

कंपनी अपने पूर्व अल्पसंख्यक शेयर धारकों को 880 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करेगी जो वर्ष 2015 में असूचीबद्धता के समय उन्हें किए गए 3064 करोड़ रुपए के भुगतान से अलग है। एस्सार के संस्थापक शशि रूईया ने कहा कि हमने हमेशा अपने सभी शेयरधारकों के लिए मूल्यवद्र्धन में विश्वास किया है और अब मैं इस नतीजे से बेहद खुश हूं जहां हम अपने उन शेयर धारकों को, जिन्होंने हमारे साथ निवेश किया और हम पर विश्वास किया, उन्हें भरपूर लाभ पहुंचा सकते हैं।’’

ई.ओ.एल. का मूल्य वर्ष 1995 में इसके सूचीबद्ध होने के समय 2000 करोड़ रुपए था और अब इसकी कीमत 50,400 करोड़ रुपए है, जो 2420 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वर्ष 2008 में वाडिनेर रिफाइनरी में वाणिज्यक परिचालन शुरू होने के बाद से व्यापार में निरंतर रणनीतिक निवेश के माध्यम से यह मूल्य सृजन संभव हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News