आर्थिक आंकडों और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 12:06 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह तेज गिरावट झेलने वाले घरेलू शेयर बाजार को आगामी सप्ताह कई मोर्चे पर दबाव का सामना करना होगा। आर्थिक आंकड़े और वैश्विक रुख के अलावा कच्चे तेल की कीमतों का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। गत सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 739.80 अंक यानी 2.17 प्रतिशत लुढ़ककर 33,307.14 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231.50 अंक यानी 2.21 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 10,226.85 अंक पर बंद हुआ। 

आलोच्य सप्ताह के दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 2.88 प्रतिशत लुढ़ककर 15,987.27 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप भी 4.31 प्रतिशत की गिरावट में शुक्रवार को 17,305.92 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर आयात शुल्क लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है जिससे एशियाई और यूरोपीय बाजारों में खलबची मच गई है।

ट्रंप की इस घोषणा के खिलाफ यूरोपीय संघ और चीन जल्द ही कोई नई घोषणा कर सकते हैं जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध की संभावना प्रबल होती दिख रही है। हालांकि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी कम करने की दिशा में जारी प्रयास निवेशकों को हल्की राहत दे सकते हैं लेकिन आने वाले समय में यह बातचीत कितनी आगे बढेगी, इसे लेकर आशंकाओं का बाजार गर्म है। घरेलू स्तर पर आगामी सप्ताह 12 मार्च को आईआईपी,14 मार्च को थोक और खुदरा महंगाई तथा 15 मार्च को आयात निर्यात का आंकड़ा जारी होना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News