EPFO ने घटाया एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज, होगी 1000 करोड़ रुपए की बचत

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों के कुल वेतन पर प्रशासनिक शुल्क को घटाकर 0.65 फीसदी कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी और इससे करीब 6 लाख नियोक्ताओं की सालाना करीब 1,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। मौजूदा समय में यह प्रशासनिक शुल्क कुल वेतन का 0.85 प्रतिशत है।

ईटीएफ में किया 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश
श्रम मंत्रालय ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने फरवरी 2017 तक एक्सचेंज टे्रेडेड फंड ईटीएफ में 18,609 करोड़ रुपए लगाए हैं। इसके अनुसार 18 फरवरी तक ईपीएफओ द्वारा ईटीएफ में किया गया कुल निवेश 18,609 करोड़ रुपए है।  इसके तहत निफ्टी 50 व सैंसेक्स सूचकांक आधारित ईटीएफ में 17105 करोड़ रुपए व सीपीएसई आधारित ईटीएफ में 1504 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। ईपीएफओ निफ्टी 50, सैंसेक्स व सीपीएसई सूचकांकों के आधार पर ईटीएफ में निवेश कर रहा है। इसके तहत निजी कंपनियों के शेयर व इक्विटी में निवेश नहीं किया जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News