विद्युतीकरण अभियान: गांवों तक तो बिजली पहुंची, घरों तक नहीं

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार के ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान से लाभान्वित होने वाले अनेक गांवों के काफी घरों में अब भी अंधेरा है और उन्हें इसका फायदा नहीं हुआ है। नीति आयोग की एक हालिया रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसमें कहा गया है कि कई गांवों का हालांकि विद्युतीकरण हो चुका है, पर इनमें काफी परिवार अभी भी बिजली से वंचित हैं और उनके लिए स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लालकिला से अपने संबोधन में कहा था कि अगले एक हजार दिन में बिजली सुविधाओं से वंचित 18,452 गांवों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए एक मई, 2018 की समय-सीमा तय की गई है। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने मई में कहा था कि इन 18,452 गांवों में से 13,516 में बिजली पहुंचा दी गई है। 944 गांवों में आबादी नहीं है जबकि शेष 3,992 गांवों का एक मई, 2018 तक विद्युतीकरण किया जाएगा।

30.4 करोड़ भारतीय अभी भी बिजली सुविधा से वंचित
नीति आयोग ने राष्ट्रीय ऊर्जा नीति (एन.ई.पी.) के मसौदे में कहा है कि 30.4 करोड़ भारतीय अभी भी बिजली सुविधा से वंचित हैं। अभी 50 करोड़ लोग खाना पकाने के लिए जैव ईंधन पर निर्भर हैं। देश को अभी ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने के लिए काफी इंतजार करना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अध्ययनों से यह सामने आया है कि पूर्व में कनैक्शन देने की योजनाओं और अब दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यू.जी.जे.वाई.) के बावजूद स्थिति में विशेष बदलाव नहीं आया है। बिजली पहुंच की स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है।
PunjabKesari
आयोग ने बिजली मंत्रालय को लिया आड़े हाथों
बिजली मंत्रालय को आड़े हाथों लेते हुए आयोग ने कहा कि इस प्रक्रिया में प्रमुख चुनौती यह है कि सिर्फ गांवों को लक्षित किया जा रहा है, घरों या परिवारों को नहीं। कई ऐसे राज्य हैं जहां विद्युतीकरण की दर ऊंची है लेकिन परिवारों को बिजली नहीं मिल पा रही है। नीति आयोग की यह रिपोर्ट इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि वह सीधे अपने अध्यक्ष प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है। सरकार के नीति निर्धारण में उसके विचारों को शामिल किया जाता है। इस बीच नीति आयोग ने राष्ट्रीय ऊर्जा नीति के मसौदे पर टिप्पणी देने की तारीख बढ़ाकर 24 जुलाई, 2017 कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News