Dzire ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 महीने में बिकी 1 लाख कारें

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2017 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः मारुति की नई डिजायर ने बिक्री के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. नई डिजायर इसी साल मई महिने में लॉन्च हुई थी और करीब 5 महिने में इसकी 1 लाख कारें बिक गई हैं। भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के इतिहास में किसी भी गाड़ी का ये सबसे बड़ा सेल्स रिकॉर्ड है। नई डिजायर की कीमत 5 लाख 42 हजार से 8 लाख 31 हजार रुपए के बीच है। कंपनी का कहना है कि नई डिजाजयर के पॉपुलर होने के पीछे तीन वजह है. इनमें पहला है इसकी सेडान कार की तरह डिजायन, दूसरा मारुति की ब्रांड वैल्यू और तीसरा बेस्ट फीचर्स जैसे ऑटो शिफ्ट गियर, स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेस्ट माइलेज। इससे पहले हालही में मारुति सुजुकी ने सेलेरियो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था।

अपडेटेड सेलेरियो में स्टायलिश फ्रंट ग्रिल डिजाइन, मॉडर्न सीट फैब्रिक डिजाइन और कई सारे सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं।मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को 2014 में लॉन्च किया था।  ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नोलॉ़जी के साथ लॉन्च होने वाली यह पहली इंडियन कार थी. पॉपुलर कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो ने लॉन्च होने के चार साल से भी कम समय में तीन लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।  सेलेरियो मारुति सुजुकी का सातवां मॉडल है, जो कि इसकी टाइमलाइन से पहले नए कार सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा कर लेगी। मारुति सुजुकी के जिन दूसरे मॉडल्स ने सेफ्टी रेगुलेशंस को पूरा किया है, उनमें एस-क्रॉस, बलेनो, सियाज, अर्टिगा, इग्निस और डिजायर शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News