कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सरसों वायदा कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में आज सरसों की कीमत 43 रुपए की गिरावट के साथ 3,861 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सरसों कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण मंडियों में नई फसल के आने के कारण हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख का होना था।

एनसीडीईएक्स में सरसों के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 43 रुपए अथवा 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,861 रुपए प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 46,170 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसके मौजूदा मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 44 रुपए अथवा 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,917 रुपए प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 20,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News