श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया 23 किलो सोना पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 05:41 PM (IST)

चेन्नईः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तमिलनाडु में एगमोर स्टेशन पर 4 व्यक्तियों को पकड़ कर उनके पास से श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया 23 किलो सोना पकड़ा है। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि डीआरआई के अधिकारियों ने इस सिलसिले में 4 यात्रियों को पकड़ा। इन लोगों को उस समय पकड़ा गया जब वे गुरूवार को रामेश्वरम- चेन्नई सेतु एक्सप्रेस से एगमोर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

बयान के अनुसार पूछताछ के दौरान यात्रियों ने स्वीकार किया कि उनके पास सोने की बट्टियां थीं जिसे उन्होंने विशेष रूप से बनायी कमर में लिपटी थैलियों में छिपाकर लाया था। उनके पासकुल 123 सोने की बट्टियां मिलीं जिनका वजन 23.1 किलो था।इनका मूल्य करीब 7 करोड़ रुपए आंका गया है। बयान में कहा गया, "यात्रियों ने स्वीकार किया कि सोने की छड़ों को श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया था और उन्हें यह माल रामनाथ पुरम के कुछ लोगों ने सौंपा था जिसे उन्हें चेन्नई पहुंचाया जाना था। इसके लिए उन्हें कमीशन दिया गया था। इससे पहले एक अन्य मामले में एजेंसी ने तिरूचिरापल्ली से लाए जा रहे 11 किलो तस्करी का सोना पकड़ा था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News