डाओ जोंस में गिरावट, नैस्डैक 0.5% मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 09:11 AM (IST)

न्यूयॉर्कः मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स बढ़कर बंद हुए हैं, जबकि डाओ जोंस में गिरावट देखने को मिली है। नेटफ्लिक्स, फेसबुक और अमेजॉन के अच्छे नतीजों से नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है। हेल्थकेयर रिफॉर्म के आसार घटने से डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं गोल्डमैन सैक्स के मिलेजुले नतीजों से डाओ जोंस पर दबाव देखने को मिला है।

डाओ जोंस 55 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,575 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 30 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 6,344.3 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक सपाट होकर 2,460.6 के स्तर पर हरे निशान में बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News