अमरीकी बाजारों में तेजी, डाओ 0.25% बढ़कर बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 09:08 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजारों में जीत का चौका लगा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 0.25 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। अब फेड के मिनट्स और ओपेक की बैठक पर बाजार का फोकस रहेगा।

डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा हैं। वहीं अच्छे आर्थिक आंकड़ों से यूरोपीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है। उधर क्रूड प्रोडक्शन में कटौती मार्च 2018 तक बढ़ने की उम्मीद हैं। इस बीच कच्चा तेल 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है और ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है जबकि सोने में सपाट कारोबार हो रहा है और ये 1253 डॉलर प्रति औंस के करीब नजर आ रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 43.08 अंक यानी 0.21 फीसदी बढ़कर 20937.91 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 4.40 अंक यानि 0.18 फीसदी बढ़कर 2398.42 पर और नैस्डेक 5.09 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 6138.71 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News