अमरीकी बाजार में लौटी रौनक, डाओ 22000 के पार

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 09:05 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में अमरीकी बाजार में रौनक लौटती दिखी जिसके चलते डाओ 22000 के पार के बंद हुआ। उ.कोरिया-अमरीका में टेंशन खत्म होने के साथ ही यूरोपीय बाजारों में भी तेजी लौटी है। उधर एशियाई बाजार शुस्त नजर आ रहे हैं। इस बीच सोने में तेजी देखने को मिल रही है और इसका भाव 1297 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है। उधर उत्पादन में कटौती के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है और ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया है।

यूस फेड बैठक के मिनट्स जारी हो गए है। फेड को महंगाई दर में धीमी ग्रोथ से चिंता है। इस मिनट्स में बॉन्ड बिक्री इसी साल होने की बात कही गई है लेकिन समय का जिक्र नहीं है। इस साल ब्याज दर में एक बढ़त संभव है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 25.88 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22024 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 12.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 6345 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.50 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 2,468 के स्तर पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News