अमरीकी बाजार बढ़त के साथ बंद, डाओ 123 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 09:02 AM (IST)

न्यूयॉर्कः फेड चेयरपर्सन के बयान से डाओ जोंस नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुआ है। जेनट येलेन ने दरों में धीरे-धीरे बढ़ौतरी के संकेत दिए हैं। जेनट येलेन के मुताबिक यू.एस. फेड दरों में धीरे-धीरे बढ़ौतरी करेगा और मॉनिटरी पॉलिसी और सख्त करने की जल्दी नहीं है। जेनट येलेन ने कहा कि महंगाई दर 2 फीसदी लक्ष्य के मुकाबले नीचे है। साल के अंत तक बैलेंसशीट सुधारने पर काम शुरू होगा।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 123 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 21,532 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 68 अंक यानि 1.1 फीसदी की उछाल के साथ 6,261.2 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.7 अंक यानि 0.75 फीसदी तक बढ़कर 2,443.25 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News