अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट, डाओ 1032 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 08:43 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बॉन्ड यील्ड बढ़ने से निवेशकों में घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है। बता दें कि रिकॉर्ड हाई से डाओ जोंस अब तक 10 फीसदी टूटा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,032.9 अंक यानि करीब 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 274.8 अंक यानि 3.9 फीसदी गिरकर 6,777.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 100.7 अंक यानि 3.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,581 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News