US मार्कीट पर दबाव, डाओ 40 अंक नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 09:09 AM (IST)

न्यूयॉर्कः उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के डर से कल के कारोबार में अमरीकी बाजारों में दबाव देखने को मिला। हालांकि कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से यूरोपियन बाजार 21 महीने की ऊंचाई पर चला गया। वहीं आज एशिया की अच्छी शुरुआत देखने को मिल रही है। अमरीकी बाजारों की बात करें तो परमाणु परीक्षण के डर में डाओ, एसएंडपी पर दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिल रहा है। उधर सोना 8 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। जबकि उत्पादन बढ़ने की आशंका में क्रूड पर भी दबाव जारी है और ब्रेंट क्रूड में 49 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार हो रहा है।

मंगलवार  के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 36.50 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 20975.78 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2.46 अंक यानि 0.10 फीसदी घटकर 2396.92 पर और नैस्डेक 17.93 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 6120.59 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News