DLF की 3-4 साल में 15,000 तैयार फ्लैट बेचने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी डीएलएफ की योजना अगले तीन-चार साल में 15,000 रेडी-टु-मूव यानी तैयार हो चुके फ्लैट बेचने की योजना है। कंपनी ने कहा है कि वह निर्माण के अग्रिम चरण में पहुंचने के बाद ही नए परियोजनाओं को बिक्री के लिए पेश करेगी। डी.एल.एफ. की करीब 15,000 आवासीय इकाइयों में से 9,000 से 10,000 गुडग़ांव में हैं।

रीयल एस्टेट क्षेत्र विशेषरूप से आवास क्षेत्र पिछले कई साल से सुस्ती का सामना कर रहा है। इससे बिक्री घटी है और बिना बिकी आवासीय इकाइयों बढ़ रही हैं। निवेशक प्रस्तुतीकरण में देश की सबसे बड़ी रीयल एस्टेट कंपनी ने कहा कि उसने आवासीय खंड के लिए अपने कारोबारी मॉडल में बदलाव किया है। कंपनी ने कहा कि वह किसी परियोजना को बिक्री के लिए पेश करने के बजाय पूर्ण हो चुकी या पूर्णता के करीब की इकाइयों को बिक्री के लिए पेश करेगी। डी.एल.एफ. ने कहा कि नए कारोबारी मॉडल से कंपनी बिक्री से ऊंची प्राप्तियां हासिल कर पाएगी। इसके अलावा उसे नियामकीय जोखिमों तथा नियंत्रण से बाहर के विलंब को भी कम करने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News