21 जुलाई को होगी वायस और डेटा शुल्कों पर चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 21 जुलाई को सभी दूरसंचार कंपनियों के साथ वायस और डेटा शुल्कों के लिए न्यूनतम मूल्य पर चर्चा करेगा। कुछ कंपनियां इसकी मांग कर रही हैं। मौजूदा दूरसंचार कंपनियों का एक वर्ग डेटा और वायस कॉल्स के लिए न्यूनतम कीमत निर्धारित करने की मांग कर रहा है। लेकिन क्रिरयान्वित करने का मतलब होगा कि बाजार में मुफ्त में दी जा रही सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।

इसके अलावा अभी तक आपरेटरों को दरें तय करने की आजादी है और उन्हें किसी प्लान की जानकारी ट्राई को उसे पेश करने से सात दिन पहले देनी होती है। ऐसे में न्यूनतम मूल्य तय होता है तो इस व्यवस्था में भी बदलाव होगा।  एक अधिकारी ने कहा कि नियामक आपरेटरों से दरों पर न्यूनतम फ्लोर मूल्य को लेकर उनकी राय पूछेगा और साथ ही आपरेटरों से इस तरह की दर तय करने का गणित भी पूछा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News