चाय बगानों के संगठन ने की कामगारों के खर्च के लिए पैकेज की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली : चाय की खेती करने वालों किसानों के संगठन दार्जीलिंग  टी एसोसिएशन ने लगातार बंदी के कारण उत्पादन ठप्प रहने की स्थिति में कामगारों के खर्च की पूर्ति के लिए सरकार से पैकेज की मांग की।  संगठन के चेयरमैन विनोद मोहन ने कहा,‘‘हमने मार्च 2018 में उत्पादन के अगले दौर तक बगानों को चलाने एवं कामगारों के खर्च का वहन करने के लिए राशि की मांग की है।’’ उन्होंने कहा कि जून में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने के बाद उत्पादन नहीं हो सका है और आज तक लगातार बंद है। 

उन्होंने 350 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान जताते हुए आगे कहा,‘‘यह पूरा सत्र पूरी तरह उत्पादन ठप्प रहा है और 87 बगान राजस्व घाटा के कारण आशंकित हैं। हमें अगले सत्र की शुरुआत तक कामगारों के खर्च का वहन करना है।’’ उन्होंने कहा,‘‘अब हमें देखना है कि सरकार टी बोर्ड के जरिये हमारी मांगों पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।’’   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News