घर खरीदने जा रहे हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से रियल एस्टेट मार्कीट को फायदा होने के आसार हैं। इसका सीधा फायदा होम लोन को मिलेगा तथा आवास ऋण सस्ता हो सकता है। प्रॉपर्टी एक्सपटर्स का कहना है कि सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों के बाद रेपो रेट में कमी का फायदा मार्कीट को मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेपो रेट में कमी के बाद अब बैंक होम लोन की दर 8.10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जिससे लोगों के लिए घर खरीदना और सस्ता हो जाएगा।
PunjabKesari
मध्यम वर्ग के लोगों को होगा फायदा
विशेषज्ञों का कहना कि इस घोषणा का पिछले काफी समय से इंतजार था। मध्यम वर्ग के लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन की बहुत जरूरत होती है इसलिए यदि होम लोन सस्ता होता है तो इससे उन्हें सबसे अधिक फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News