सुस्त मांग के चलते कच्चा पाम तेल वायदा 0.19 प्रतिशत गिरा

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः सटोरियों की ओर से सौदे घटाने और सुस्त मांग के कारण हाजिर बाजार में कमजोर रुख के चलते आज वायदा कारोबार में कच्चा पाम तेल का भाव 0.19 प्रतिशत गिरकर 575.70 रुपए प्रति दस किलोग्राम रहा। कच्चा पाम तेल में लगातार तीन दिन से गिरावट जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 लॉट के कारोबार में जनवरी में आपूर्ति के लिए कच्चा पाम तेल वायदा भाव 1.10 रुपए यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 575.70 रुपए प्रति दस किलोग्राम रहा।

दिसंबर महीने में आपूर्ति के लिए कच्चा पाम तेल वायदा भाव 30 पैसे यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 574 रुपए प्रति दस किलोग्राम रहा। इसमें 32 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की ओर से सौदे घटाए जाने के कारण मांग में कमी, उत्पादक क्षेत्रों से उच्च आपूर्ति और पर्याप्त भंडार के कारण वायदा कारोबार में कच्चा पाम तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News