कच्चे तेल में कमजोरी, सोने में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 08:44 AM (IST)

नई दिल्लीः ऊपरी स्तरों पर सोने में बिकवाली हावी होती नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1307.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 17.4 डॉलर पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी कमजोरी दिख रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 45.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी फिसलकर 50.7 डॉलर पर आ गया है।

जिंक एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 197.5
स्टॉपलॉस- 195.5 
लक्ष्य- 200

कॉपर एम.सी.एक्स. (नवंबर वायदा)
खरीदें- 433
स्टॉपलॉस- 429
लक्ष्य- 442


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News