सोना 6 महीने के निचले स्तर पर, कच्चे तेल में सुधार

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी बाजारों की मजबूती का असर सोने पर देखने को मिल रहा है और ये 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया है जबकि क्रूड में पिछले हफ्ते 6.3 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अब क्रूड में बाउंस बैक देखने को मिल रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 2930 रुपए
स्टॉपलॉस- 2880 रुपए
लक्ष्य- 3000 रुपए

सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 28000 रुपए
स्टॉपलॉस- 27850 रुपए
लक्ष्य- 28300 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News