कच्चे तेल में गिरावट, सोने की चमक बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 08:39 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में हार्वी तूफान की वजह से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। हार्वी की वजह से अमरीका में कई रिफाइनरी ठप होने के चलते क्रूड के दाम में उछाल आया है। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर कच्चे तेल में थोड़ी बिकवाली हावी हो गई है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.5 फीसदी फिसलकर 47 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 52.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोने की चमक और बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी तक बढ़कर 1325 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 17.6 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

सोना एम.सी.एक्स. (अक्टूबर वायदा)
खरीदें- 29670 रुपए
स्टॉपलॉस- 29550 रुपए
लक्ष्य- 29880 रुपए

नैचुरल गैस एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 193 रुपए
स्टॉपलॉस- 190 रुपए
लक्ष्य- 198 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News