क्रूड में आई तेजी, डॉलर में मजबूती से सोना कमजोर

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्लीः सऊदी अरब ने अमरीका को किए जाने वाले कच्चे तेल एक्सपोर्ट में कटौती की है। इसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़े हुए नजर आए। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर में मजबूती से सोने में कारोबार कमजोर रहा।

सोना एमसीएक्स 
खरीदें - 28,750
स्टॉपलॉस - 28,700
लक्ष्य - 29,000

कच्चा तेल एमसीएक्स 
खरीदें - 3170
स्टॉपलॉस - 3200
लक्ष्य - 3080


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News