Corpation Bank का शुद्ध लाभ रहा 159.98 करोड़

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र के कार्पाेरेशन बैंक ने 2016-17 की चौथी तिमाही में डूबा कर्ज बढऩे के बावजूद 159.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बैंक को इसके विपरीत 2015-16 की चौथी तिमाही में 510.9 करोड़ रुपए का शुद्ध नुक्सान हुआ था। बैंक की कुल आय 2015-16 की चौथी तिमाही के 5218.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 2016-17 की चौथी तिमाही में 5730.48 करोड़ रुपए हो गई। बैंक का सकल एन.पी.ए. 2015-16 की चौथी तिमाही के 9.98 प्रतिशत से बढ़कर 2016-17 की चौथी तिमाही में 11.70 प्रतिशत हो गया। वहीं शुद्ध एन.पी.ए. भी 6.53 प्रतिशत से बढ़कर 2016-17 की चौथी तिमाही में 8.33 प्रतिशत हो गया।

बैंक का प्रावधान 2015-16 की चौथी तिमाही के 1960.20 करोड़ रुपए से घटकर 2016-17 की चौथी तिमाही में करीब आधा यानी 948.01 करोड़ रुपए रह गया। बैंक ने 2016-17 में 561.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 506.48 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। हालंाकि उसकी कुल आय 2015-16 के 21,146.39 करोड़ रुपए से बढ़कर 2016-17 में 22,561.78 करोड़ रुपए हो गई।
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News