प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कंपनियों ने किया 6624 करोड़ रुपए के दावों का निपटारा

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी.एम.एफ.बी.वाई.) शुरू होने के बाद से पहले साल में बीमा कंपनियों ने 6,624.65 करोड़ रुपए के दावों का निपटान किया है। कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पुरानी योजनाओं के स्थान पर जनवरी 2016 में शुरू किया गया। इसका मकसद किसानों को कम प्रीमियम पर दावों का पूरा और जल्दी निपटान सुनिश्चित करना है। फसल वर्ष 2016-17 के दौरान 22,344.93 करोड़ रुपए का सकल प्रीमियम संग्रह किया गया और जिसमें  कुल दावे 15,100.68 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया।
PunjabKesari
मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस राशि में से 9,446.83 करोड़ रुपए के दावों की मंजूरी दी गई और 6,624.65 करोड़ रुपए का निपटान पहले ही किया जा चुका है। वर्ष 2016-17 के दौरान 5.74 करोड़ किसानों को बीमा योजना के दायरे में लाया गया। वर्ष के दौरान मानसून अच्छा रहा। इससे पहले की फसल बीमा योजनाओं में वर्ष 2011- 12 में 2,131.29 करोड़ रुपए का प्रीमियत जुटाया गया जबकि 1,357.60 करोड़ रुपए के दावे निपटाए गए। वर्ष 2015- 16 सूखा प्रभाविव वर्ष रहा इसलिए इस दौरान 3,076.92 करोड़ रुपए के प्रीमियत के मुकाबले 4,155.40 करोड़ रुपए के दावे निपटाए गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News