GST रिटर्न प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार करेगी समिति

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः जीएसटी परिषद की आगामी बैठक से पहले एक समिति की बैठक यहां शनिवार को होगी ताकि इस प्रणाली के तहत रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया सरल बनाने पर विचार किया जा सके। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली यह समिति सरलीकृत एक चरणीय रिटर्न फालिंग प्र​क्रिया पर चर्चा करेगी। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद की बैठक

10 मार्च को होनी है। इस बैठक की तैयारियों के सिलसिले में रिटर्न सरलीकरण समिति के प्रमुख सदस्यों नंदन निलकेणी, सी.बी.ई.सी. के उत्पाद शुल्क आयुक्त मनीष कुमार सिन्हा तथा जी.एस.टी.एन. के चेयरमैन अजय भूषण पांडे ने आज वित्त सचिव हसमुख अधिया से मुलाकात की। बैठक के बाद पांडे ने कहा कि बीते दो महीनों में इस समिति की राज्य सरकारों तथा व्यापार मंडलों के साथ अनेक बैठकें हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि मंत्री समूह की बैठक शनिवार को होगी जिसमें जीएसटी रिटर्न को सरल बनाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा होगी। सुशील मोदी की अध्यक्षता वाला यह समूह सरलीकृत रिटर्न फाइलिंग प्रणाली को अंतिम रूप देने पर 24 फरवरी को विचार करेगा। इस पर 10 मार्च को जीएसटी परिषद के बैठक में चर्चा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News