Colgate ने कीमतों में की भारी कटौती, जानें नए दाम

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्लीः 1 जुलाई 2017 से देश भर में जी.एस.टी. लागू हो चुका है। नया टैक्स सिस्टम लागू होने के बाद यहां वाहन कंपनियों ने कीमतें कम की हैं, वहीं रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी कॉलगेट ने जी.एस.टी. का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए टूथपेस्ट और टुथ ब्रश की कीमतों में कटौती की है।

यह होगी नई कीमत
जी.एस.टी. लागू होने के बाद पहली बार कंपनी ने पुरानी और नई कीमत जारी की है। इसके तहत कॉलगेट स्ट्रांग टीथ (100 ग्राम) की कीमत में 6 रुपए की कटौती की है, अब इस पैक का नया मूल्य 46 रुपए होगा, जो जी.एस.टी. से पहले 52 रुपए थी। इसी तरह इसकी 200 ग्राम पैक की पुरानी कीमत जो पहले 90 रुपए थी, वह अब घटकर  84 रुपए हो गई है। कॉलगेट सिबाका (175 ग्राम) का मूल्य अब 46 रुपए होगा, जो पहले 50 रुपए था। कॉलगेट मैक्स फ्रेश (80 ग्राम) का मूल्य 52 रुपए से घटाकर 48 रुपए कर दिया गया है।

टुथ ब्रश के दाम भी घटाए
इसके अलावा कंपनी ने अपनी टुथ ब्रश के दामों में भी कटौती की है। इसके तहत कोलगेट सुपर फ्लैक्सी (1 एन) की नई कीमत 20 रुपए से घटाकर 18 रुपए कर दी गई है। कॉलगेट सुपर फ्लैक्सी ब्लैक (1 एन) का मूल्य 25 रुपए से घटाकर 20 रुपए हो गया है। इसी तरह कॉलगेट जीग जैग (1 एन) जो पहले 30 रुपए का था, अब 25 रुपए का होगा। इसके अलावा कॉलगेट सुपर शाइन (1 एन) का मूल्य 22 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जी.एस.टी. के बाद नई कीमतें 1 जुलाई 2017 लागू से होंगी। हालांकि पुराना माल खत्म होने तक जी.एस.टी. के बाद पैक पर नई कीमत दिखाना  संभव नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News