बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10000 के पार क्लोज

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की थी। खुलने के साथ ही निफ्टी ने 10000 का स्तर छुआ, तो सैंसेक्स में करीब 200 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 194.64   अंक यानि 0.61फीसदी बढ़कर31,882.16 पर और निफ्टी 71.25   अंक यानि 0.72  फीसदी बंढ़कर 10,006.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर 15,866 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 18,735 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत होकर 16,452 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक इंडेक्स भी मजबूत
प्राइवेट सेक्टर बैंक, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.6 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आज के टॉप गेनर 
IPCALAB    
PTC    
SYMPHONY    
BAJAJELEC    
WABCOINDIA

आज के टॉप लुसर
JPASSOCIAT
BOMDYEING    
CADILAHC    
VAKRANGEE    
UCOBANK
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News