हल्की बढ़क के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 31775 पर क्लोज

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी सैंसेक्स 148 बढ़कर 31,319 अंक वहीं निफ्टी ने 9900 के स्तर पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स3.96 अंक यानि 0.01 फीसदी बढ़कर 31,774.85 पर और निफ्टी 5.60 अंक यानि 0.06 फीसदी बढ़कर 9,902.90 पर बंद हुआ है।

मिडकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप शेयरों में आज दबावनजर आया है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरा
बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 24,237 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आईटी, मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।


आज के टॉप 5 गेनर 
GMRINFRA    
ABAN    
INTELLECT    
BEML    
GSFC

आज के टॉप 5 लूसर
APOLLOHOSP    
UNITECH    7
MANAPPURAM    
EMAMILTD    
AJANTPHARM


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News