बाजार ने गंवाई बढ़त, सैंसेक्स 33307 पर और निफ्टी 10220 के करीब बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 44.43 अंक यानि 0.13 फीसदी गिरकर 33,307.14 पर और निफ्टी 15.80 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 10,226.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 33519 तक पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
कारोबार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी आज 0.77 फीसदी गिरकर 24288 पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो में 0.02 फीसदी, मेटल में 1.48 फीसदी, फार्मा में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एचयूएल, टेक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, सन फार्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News