प्रदूषण पर लगाम लगाने से चीन का औद्योगिक उत्पादन गिरा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 03:54 PM (IST)

बीजिंगः भारी उद्योगों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को रोकना चीन के लिए भारी पड़ गया। प्रदूषण पर शिकंजा कसने से अक्तूबर महीने में चीन का औद्योगिक उत्पादन धीमा रहा। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एन.बी.सी.) ने कहा है कि कल-कारखानों में उत्पादन सितंबर माह के 6.6 प्रतिशत से कम होकर अक्तूबर में 6.2 प्रतिशत रह गया।

देश में धुंध से प्रभावित शहरों को साफ करने के अभियान के तहत सरकार ने कुछ इस्पात कारखानों के उत्पादन को कम किया गया था। इसके साथ ही, पिछले महीने कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस के दौरान भी कारखानों को बंद कर दिया गया था।  इसमें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पर्यावरण की रक्षा के लिए और कदम उठाने के  लिए कहा था। एन.बी.एस. की प्रवक्ता लियू एहुआ ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था ने गुणवत्ता में सुधार के साथ स्थिर प्रदर्शन को बरकरार रखा है। एन.बी.एस. के आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर में खुदरा बिक्री की वृद्धि दर गिरकर 10 प्रतिशत रही, जो सितंबर महीने के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कम है और 10.5 प्रतिशत के पूर्वानुमान से भी कम है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News