वित्त मंत्रालय ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का कार्यकाल बढ़ाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। उनका 3 साल का कार्यकाल 16 अक्तूबर 2017 को पूरा हो रहा है। अरुण जेतली ने आज कहा कि सुब्रमण्यन को एक साल का सेवा विस्तार मिलेगा।

सुब्रमण्यन को सी.ए.ई. के रूप में तीन साल की अवधि के लिए 16 अक्टूबर 2014 को नियुक्त किया गया था। बता दें कि इससे पहले गुरूवार को वित्त मंत्रालय ने इस बात से इनकार कर दिया था कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन इस्तीफा दे देंगे। सी.ई.ए. वित्त मंत्री को बड़े आर्थिक मामलों पर सलाह देता है और अन्य बातों के अलावा आर्थिक समीक्षा तथा मध्यावधि समीक्षा तैयार करता है।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News