नोट बदलने के मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई ने चलन से बाहर किए गए नोटों को बदलने में कथित धोखाधड़ी के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने कुछ लोगों के काले धन को बदला। यह राशि एक करोड़ रुपए से अधिक की थी। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है, ‘नोटबंदी के बाद 10 नवंबर 2016 से 23 नवंबर 2016 के दौरान अकाऊंटेंट राम नारायण, मुख्य खजांची विनीत सोनकर व रजनी कुंदर ने अज्ञात बैंक अधिकारियों व निजी लोगों के साथ आपराधिक षडयंत्र रचा।’  

इस षडयंत्र के तहत कथित तौर पर 1.17 करोड़ रुपए के पुराने नोटों को रिजर्व बैंक द्वारा जारी नये नोटों से बदला गया। सीबीआई ने कहा है कि इन लोगों ने कालेधन को सफेद करने के लिए बैंक से धोखाधड़ी की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News