PNB घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, बैंक का जनरल मैनेजर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के जनरल मैनेजर राजेश जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। जिंदल पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में 2009 से 2011 के बीच मुंबई ब्रांच के हेड थे। बता दें कि इसी ब्रांच से घोटाले का खुलासा हुआ था।

सीबीआई ने एक्शन लेते हुए मंगलवार को देर रात राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया। जिंदल फिलहाल पीएनबी मुख्याल में महाप्रबंधक (ऋण) के पद पर तैनात है। गौरतलब है कि इससे पहले घोटाले के मामले में पीएनबी के तीन और अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले बीती रात को सीबीआई ने 11,384 करोड़ रूपये के घोटाले की जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की फाइव स्टार डायमंड कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) विपुल अंबानी को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। मामले के दो मुख्य आरोपी नीरव मोदी तथा मेहुल चोकसी देश छोड़ कर जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News