सावधान! बाजार में बिक रही है नकली दवाइयां

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में 2 साल से 66 दवा कंपनियों बाजार में नकली दवाइयां बेच रही है । इसका खुलासा राष्ट्रीय औषध सर्वेक्षण की रिपोर्ट में हुआ है। इस खुलासे के बाद से सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड संगठन ने चेतावनी जारी कर दी है। जनवरी 2015 स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिलावटी और नकली दवाओं को बंद करने के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चार शहरों में एक सर्वेक्षण किया था, इसी दौरान दवाओ के गड़बड़ी का ये मामला सामने आया है। बड़ी निजी कंपनियों के अलावा कर्नाटक एंटीबायोटिक्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स तथा केरल स्टेट ड्रग्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स जैसी सरकारी कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र औषधि नियंत्रक के मुताबिक इन दो कंपनियों के क्रमश: 15 और 14 नमूनों की गुणवत्ता जांच में खरी नहीं उतरी। कुछ मामलों में तो 61 नमूने गुणवत्ता परीक्षण में नाकाम रहे। फाइजर ने एक ईमेल बयान में कहा कि नमूने लेने के लिए तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, इसलिए कंपनी उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टिï करने में असमर्थ है। साथ ही हम कथित कमियों के साक्ष्य की पुष्टिï भी नहीं कर सकते। सारी दवाईयों का जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News