वायदा कारोबार में इलायची 0.42 प्रतिशत महंगी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः हाजिर बाजार में निर्यात एवं घरेलू मांग बढऩे से आज वायदा कारोबार में इलायची 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर आपूॢत वाली इलायची का भाव पांच रुपये यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें नौ लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह नवंबर आपूॢत वाली इलायची का भाव 1.80 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 1,171 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। इसमें एक लॉट का कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में घरेलू एवं निर्यात मांग बढऩे तथा उत्पादक क्षेत्रों से आर्पूति बाधित रहने के कारण वायदा कारोबार में इलायची के भाव नरम रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News