कार मालिकों के लिए खुशखबरी, कार-बाइक का इन्श्योरेंस होगा सस्ता

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 08:03 AM (IST)

नई दिल्लीः छोटी कार मालिकों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है क्योंकि मोटर इन्श्योरेंस जल्द सस्ता हो सकता है। बीमा नियामक इरडा ने छोटी कारों तथा कुछ दोपहिया वाहनों के बीमा के लिए प्रीमियम में कमी का प्रस्ताव किया। वहीं दूसरी तरफ माल ढुलाई की श्रेणी में आने वाले कई वाहनों के लिए प्रीमियम बढ़ाने की योजना है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ‘थर्ड पार्टी’ वाहन बीमा के प्रीमियम को लेकर मसौदा जारी किया है।

इरडा ने किया यह प्रस्ताव
मसौदे में ई-रिक्शा के लिए प्रीमियम मौजूदा 1,440 रुपए से बढ़ाकर 1,685 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है। नियामक ने 1000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों के मामले में ‘थर्ड पार्टी’ बीमा प्रीमियम मौजूदा 2,055 रुपए से घटाकर 1,850 रुपए करने का प्रस्ताव किया है। मसौदा में 1,000 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के मामले में प्रीमियम में किसी प्रकार के बदलाव का प्रस्ताव नहीं किया गया है। इसके अलावा 75 सीसी से कम क्षमता के दो पहिया वाहनों के मामले में बीमा प्रीमियम 569 रुपए से कम कर 427 रुपए करने का प्रस्ताव है। 75 से 150 सीसी क्षमता की मोटरसाइकिल के मामले में कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं है। वहीं इरडा ने 150 से लेकर 350 और उससे अधिक क्षमता की मोटरसाइकिल के मामले में बीमा प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। माल ढुलाई की श्रेणी में आने वाले कई वाहनों के लिए प्रीमियम बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News