कॉल रेट जल्द होगी सस्ती!

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक टैलीकॉम रैगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ  इंडिया (ट्राई) उस शुल्क में कटौती करने की योजना बना रहा है जिसमें कनैक्टिंग कॉल्स (आई.यू.सी.) के लिए कंपनियां एक-दूसरे को भुगतान करती हैं। जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में आई.यू.सी. की दर 14 पैसे प्रति मिनट है। माना जा रहा है कि अब इसको 10 पैसे प्रति मिनट से कम किया जा सकता है। इसके पीछे कारण यह है कि अब 4-जी सेवाएं शुरू हो जाने से वोल्ट का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। इससे प्रत्येक कॉल पर महज 3 पैसे प्रति मिनट का ही खर्च आता है। जानकारों का मानना है कि जब डाटा के रेट लगातार कम किए जा रहे हैं तो ऐसे में आई.यू.सी. की 14 पैसे प्रति मिनट की दर काफी ज्यादा है।
PunjabKesari
ट्राई देगा शुल्क की जानकारी
ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने कहा है कि दूरसंचार ग्राहक जल्दी ही विभिन्न कंपनियों की शुल्क योजना की जानकारी वैबसाइट के जरिए ले सकेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण (ट्राई) एप और उत्पादों के जरिए आंकड़ों के विश्लेषण और उसके उपयोग की भी अनुमति देने पर विचार कर रहा है जिससे ग्राहक बीमा या एयरलाइन एप की तरह दरों के बारे में एक जगह जानकारी प्राप्त कर सके। नियामक ने हाल ही में सभी परिचालकों से इलैक्ट्रॉनिक के साथ-साथ भौतिक रूप से अपने शुल्क की जानकारी देने को कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News