अगले महीने से नोएडा में शुरू होगा बिल्डर्स का ऑडिट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः नोएडा में लंबे समय से बिल्डर्स के ऑडिट की मांग कर रहे घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा अथॉरिटी अगले महीने से अधूरे प्रोजेक्ट्स का फिजिकल और फाइनेंशियल ऑडिट शुरू कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ऑडिट करने के लिए नोएडा अथॉरिटी इस हफ्ते कंसल्टेंट की नियुक्ति की घोषणा करने जा रही है।

नोएडा अथॉरिटी ने इस बाबत 20 सितंबर को टेंडर जारी किया था। 21 अक्टूबर टेंडर के लिए आखरी तारीख थी। टेंडर में 3 रियल एस्टेट रिसर्च फर्म ने रुचि दिखाई थी जिसमें जेएलएल, पीई एनालिटिक्स और करी एंड ब्राउन शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी में इन कंपनियों की स्क्रूटिनी अंतिम चरण में है। ऑडिट की रिपोर्ट दिसंबर तक राज्य सरकार को सौंपी जानी है। नोएडा में करीब 94 अधूरे प्रोजेक्ट में से 80 फीसदी का ऑडिट होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News