कॉरपोरेट घरानों में तोहफों का बजट हुआ कम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः कॉरपोरेट जगत ने इस साल दीवाली के तोहफों का बजट 35 से 40 प्रतिशत तक कम कर दिया है। उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वे में यह जानकारी दी गई है। एसोचैम ने आज कहा कि कॉरपोरेट घरानों की ओर से उनके सहयोगियों, साझेदारों, कर्मचारियों और अन्य खास लोगों को दिए जाने वाले उपहारों में इस बार कमी की गई है। सर्वे में कहा गया कि कॉरपोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस पर भी असर हुआ है क्योंकि कई कंपनियां कर्ज में डूबी हैं और वे खर्च कम करने के उपाय लागू कर रही हैं।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि दीवाली के मौके पर आम तौर पर चाकलेट, कुकीज और मिठाइयां बहुतायत से बेचने वाली एफ.एम.सी.जी. कंपनियों की बिक्री भी सामान्य से कम होने की खबर है। कुछ ऐसा ही मामला घरेलू उपकरण बाजार का है। वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, ओवन, इलेक्ट्रिक स्टोव और ऐसे ही अन्य उत्पाद बेचने वाली कंपनियों की बिक्री कम हुई है।‘हाई एंड’स्मार्ट फोन की बिक्री पर भी असर हुआ है। एसोचैम ने दीवाली पर्व के मद्देनजर पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों मसलन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई में लगभग 758 कंपनियों का टेलीफोनिक सर्वे किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News