बजट 2018: 2022 तक हर गरीब को दिया जाएगा घर

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में केन्द्र सरकार का आम बजट पेश किया। यह बजट इसलिए खास है क्योंकि इसे जीएसटी के बाद पेश किया गया है। वित्त मंत्री ने हाउसिंग सेक्‍टर को बूस्‍ट देने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य है।

2 करोड़ शौचालय बनाने की योजना
उन्होंने बताया कि नेशनल हाउसिंग बोर्ड के तहत सस्ते घर के लिए अलग फंड बनाने की योजना है। पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। सस्ते आवासों की योजना के लिए राष्ट्रीय हाउसिंग बैंक के तहत सर्मिपत कोष बनाया जाएगा। इसके तहत उनकी सरकार ने शहरी क्षेत्रों में 37 लाख मकान बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नए वित्त वर्ष सरकार ने 2 करोड़ शौचालय बनाने का ऐलान किया है। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के लिए आवंटन राशि को दोगुना करने की बात भी कही।

सौभाग्य योजना की शुरूआत
सरकार ने साथ ही प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरूआत का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 16 हजार करोड़ रुपए की लागत से 4 करोड़ परिवारों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News