बजट 2018: गोल्ड के लिए नई नीति लाएगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का 5वां और अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि सोना कारोबार के लिए नई नीति आएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्दी ही नई नीति की घोषणा की जाएगी। इससे सोने आयात और निर्यात में आसानी होगी। ज्वेलर्स कारोबारियों की मांग थी कि सोने पर आयात शुल्क घटाकर 4 फीसदी किया जाए।

भारत में सोने का बाजार देखें तो साल 2013 में सालना 975 टन सोना आयात हुआ था जबकि साल 2014 में सालना 811 टन सोना आयात किया गया था। वहीं साल 2017 में सालना 846 टन सोना आयात किया गया था। भारत में सोने की जितनी खपत होती है, उसका 95 फीसदी से ज्यादा आयात किया जाता है। आम बजट 2018 से ठीक पहले सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। लगातार दूसरे दिन बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News